किसानों के बिजली बिल माफ करेगी योगी सरकार…..

बरेली: टयूबवेल बिल माफ करने की योजना का जिले में 17 हजार किसानों को लाभ मिलेगा। उन्हें अब अप्रैल से आगे का बकाया बिल नहीं देना पड़ेगा। हालांकि, 31 मार्च से पहले का जो बिल है, उसका भुगतान करना होगा। अधिकारियों के अनुसार मार्च से पहले का जिन किसानों पर बकाया बिल है, वे ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण कराकर बिल जमा कर सकते हैं।

अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि सरकार की घोषणा के बाद से 1 अप्रैल से लेकर आगे तक के बिल माफ किए जा रहे हैं। मुख्य अभियंता रणविजय कुमार सिंह ने बुधवार को कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि एक मुश्त समाधान योजना 31 दिसम्बर 2023 को समाप्त हो जाएगी और इसका आगे विस्तार नहीं होगा।

कहा कि आरसी जारी होने वाले उपभोक्ताओं को भी अंतिम चरण में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। योजना के समापन के बाद बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे। अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि 5 लाख 28 हजार उपभोक्ताओं पर 800 करोड़ रुपये का बकाया था। जिसमें से एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं के पंजीकरण कराकर 93 करोड़ रुपये की वसूली की जा चुकी है।

Check Also

जौनपुर में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की जनसभा

जौनपुर । जौनपुर में 25 मई को मतदान होना है। ऐसे में अब चुनाव प्रचार …