लोकसभा चुनाव: बीजेपी इस बार युवा चेहरों को देगी मौका…..

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है। BJP लोक सभा चुनाव में इस बार नये युवा चेहरों को मौका देगी। लंबे समय से पद पर जमा विधान परिषद और लोक सभा सदस्यों को राज्य सभा जाने का मौक़ा इस बार बीजेपी नहीं देगी। बीजेपी उन्हें संगठन से जुड़ी ज़िम्मेदारी देगी।

बीजेपी इस बार विधान परिषद के कुल 18 सीटे, राज्यसभा की 10, लोक सभा की 80 सीटों पर चुनाव में नए नेतृत्व को मौक़ा देने की शुरूआत करने जा रही है। नई प्लानिंग के तहत कई सालों से सीट पर जमे सांसदों और परिषद सदस्यों की जगह भाजपा इस बार युवा चेहरों को नेतृत्व देने का मन बना रही है।

युवा चेहरों को मौका देने के पीछे बीजेपी का मकसद है कि वो पार्टी का 15-20 सालों तक नेतृत्व कर सकेंगे। जातीय समीकरण साधते हुए इन सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया जाएगा

Check Also

झूठे मुकदमे फंसाये जा रहे,लोगों पर डाला जा रहा दबाव

सांसद अखिलेश यादव ने एक बार फिर से संभल की घटना को लेकर योगी सरकार …