बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन खड्ड में पलटी….

बहराइच: जिले के नकहा ग्राम पंचायत में मंगलवार सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन खड्ड में पहिया निकलने से पलट गई। इससे वैन में सवार दर्जन भर बच्चों में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर वैन से बच्चों को बाहर निकाला। हालांकि किसी बच्चे को चोट नहीं लगी है।

जनपद के नानपारा नगर में स्टेशन रोड पर रियान पब्लिक स्कूल का संचालन होता है। स्कूल में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों वैन द्वारा भेजा जाता है। मंगलवार सुबह विद्यालय की वैन संख्या यूपी 40 टी 4519 शिवपुर क्षेत्र के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। वैन एक दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे। वैन खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम नकहा के निकट पहुंची। तभी स्टेयरिंग का गुल्ला टूट गया। इसके बाद वैन का पहिया निकल गई। फिर वैन गड्ढे में जाकर पलट गई। वैन ऊपर से नीचे उठ गई। बच्चों के शोर की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़े। सभी ने शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वैन पलट गई थी, लेकिन कोई भी घायल नहीं हुआ है। बच्चों को दूसरे वाहन से स्कूल भेजवाया गया है।

हो सकता था बड़ा हादसा
वैन जिस तरह पलटी है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बड़ा हादसा हो सकता था। वैन पलटने के बाद ऊपर का हिस्सा नीचे और नीचे का ऊपर हो गया। साथ ही वैन में पानी भी भर गया। हालांकि ग्रामीणों की सजगता और कम स्पीड ने बड़े हादसे से बचा लिया

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …