कानपुर, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में एक फोटो वायरल की धमकी देकर दूसरे समुदाय की शादीशुदा महिला से आरोपित ने रेप किया। जिसके बाद पीड़िता की तहरीर पर फीलखाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

फीलखाना थानाक्षेत्र निवासी दूसरे समुदाय की महिला ने तहरीर में कैंट निवासी यश कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। पीड़िता के मुताबिक, लगभग एक साल पहले यश कुमार से उसकी मुलाकात कैंट स्थित पार्क में टहलने के दौरान हुई थी। वह फजलगंज स्थित साइकिल कंपनी में नौकरी करता है। इस बीच दोनों की दोस्ती हो गई। आरोपित ने किसी तरह उसकी अश्लील फोटो ले ली और वायरल की धमकी देकर कई बार रेप किया। विरोध पर मारपीट की। आरोपित व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर धमकाता था।
इन्होंने ये बताया
कार्यवाहक थाना प्रभारी सूरज चौहान ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से बरामद फोन में महिला की तस्वीरें मिली हैं, जिन्हें डिलीट कराया गया।
The Blat Hindi News & Information Website