लखनऊ :रेलवे चलाएगा तीन स्पेशल ट्रेन…..

लखनऊ: नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे तीन स्पेशल ट्रेनें एक-एक फेरे लिए चलायेगा। यह ट्रेनें भागलपुर, गोरखपुर, इंदौर के बीच 11 दिसंबर को चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें मात्र एक फेरे के लिए चलेंगी।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के अनुसार ट्रेन नंबर 04560 भठिंडा गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 11 को भठिंडा से रात 8.55 बजे रवाना की जायेगी जो अगले दिन दोपहर 12.15 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां से चलकर बाराबंकी, गोंडा, बस्ती होते हुए शाम छह बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी। ट्रेन में जनरल, एसी, स्लीपर के कोच रहेंगे।

ट्रेन नंबर 04436 आनंद विहार टर्मिनल भागलपुर स्पेशल भी 11 दिसंबर को रात 10.45 बजे आनंद विहार से रवाना होगी जो कि अगले दिन सुबह 8.30 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां से चलकर रात 11 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंच जाएगी। तीसरी ट्रेन नंबर 04007 दिल्ली सरायरोहिला इंदौर स्पेशल दिल्ली सरायरोहिला से रात 9.25 बजे चलकर झांसी होते हुए अगली दोपहर 3.30 इंदौर पहुंचेगी।

Check Also

लखनऊ के होटल में आगरा के युवक ने मां और चार बहनों की हत्या की

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के एक होटल में …