आज सीएम योगी जायेंगे दिल्ली….

लखनऊ। यूपी में राज्य सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दिल्ली रवाना हो रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अपने दिल्ली दौरे पर सीएम योगी भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं से कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दोपहर करीब तीन बजे के बाद सीएम योगी दिल्ली पहुंचेंगे। जहां वे केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।

सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार के अलावा, यूपी के नए प्रभारी और संगठन से जुड़े कई मुद्दों को लेकर सीएम योगी विस्तार से चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश में कई कार्यक्रम चला रही है। इससे जुड़े पार्टी के कई विंग में प्रभारियों की नियुक्ति भी की जानी है। इसको लेकर शीर्ष नेतृत्व सीएम योगी से चर्चा कर सकता है।

 

Check Also

लखनऊ के होटल में आगरा के युवक ने मां और चार बहनों की हत्या की

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के एक होटल में …