कर्नाटक:मक्के पर कंटेनर गिरा,12 श्रमिकों के उसके नीचे दब जाने की आशंका…..

विजयपुरा (कर्नाटक)। कर्नाटक के विजयपुरा में खाद्य उत्पाद बनाने वाले एक कारखाने में, बोरियों में पैक करने के लिए रखे गए मक्के का एक विशाल कंटेनर पलट गया, जिससे कम से कम 12 श्रमिकों के उसके नीचे दब जाने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। जिले के अधिकारियों के मुताबिक, कंटेनर उलटने से गिरे मक्के के ढेर के नीचे से तीन लोगों को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन कई लोगों के ढेर के नीचे दबे होने की आशंका है।

मौके पर पहुंचे विजयपुरा जिले के प्रभारी मंत्री एम.बी. पाटिल ने आशंका व्यक्त की कि कम से कम आठ श्रमिकों की जान खतरे में है।

Check Also

मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

इम्फाल । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में …