रांची में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का काटा गया 1.5 लाख ऑनलाइन चालान

रांची । राजधानी रांची में दो ट्रैफिक कंट्रोल रूम से कड़ी नजर रखी जा रही है। यह कंट्रोल रूम शहर के हर चौक चौराहों पर वाहनों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुई है। शहर में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से हो इसके लिए राजधानी के हर चौक-चौराहों पर कुल 750 सीसीटीवी लगाए गए हैं। इसमें कई अत्यधुनिक कैमरे हैं जो ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों के नंबर प्लेट को कैप्चर करने, सिग्नल ब्रेक करने वालों की पहचान करने और सड़कों पर तेज गति से वाहनों को चलाने वालों की पहचान करने साथ ही शहर में क्राइम कंट्रोल पर नजर रखने के लिए हर अलग-अलग जगहों पर लगाए गए है।

शहर में एजेंसी द्वारा 650 सीसीटीवी लगाए गए थे, जिसमें से 550 कैमरे सही ढंग से काम कर रहे हैं। जबकि 100 ऐसे कैमरे है जिसे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के कारण हटा दिए गए हैं। शहर में 200 कैमरे स्मार्ट सिटी की एजेंसी द्वारा भी लगाए गए हैं। इसके अलावा राजधानी रांची के 60 लोकेशन पर ट्रैफिक उल्लंघन कैमरे और 63 लोकेशन पर सर्विलांस सीसीटीवी लगाए गए हैं। शहर में लगे इन तमाम सीसीटीवी की सहायता से ट्रैफिक विभाग ने यातायात नियमों को तेड़ने वालों से करीब 1.5 लाख ऑनलाइन चालान इस साल काटे हैं।

Check Also

मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

इम्फाल । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में …