Airtel में 3 महीने वाला धमाकेदार प्लान…..

जियो के मार्केट में आने के बाद से ही सभी कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लाती रहती है। इस क्रम में अब टेलीकॉम कंपनी एयरटेल का प्लान ओटीटी के साथ आ रहा है। यह प्लान नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। बता दें यह प्लान अब रिचार्ज के लिए उपलब्ध हो चुका है। यह प्लान 3 माह की वैलिडिटी के साथ आता है।

एयरटेल 1499 रुपए वाला प्रिपेट प्लान
यदि आप एक ऐसे प्लान की तलाश में हैं जो आपको 3 जीबी दैनिक डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन प्रदान करे, तो यह प्लान आपके लिए एकदम सही है। यह प्लान 84 दिनों की सेवा वैधता के साथ आता है और इसमें अतिरिक्त लाभ भी शामिल हैं। इस प्लान में आपको टफ्लिक्स (बेसिक), अनलिमिटेड 5जी डेटा, अपोलो 24×7 सर्कल, मुफ्त हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक मिलता है।

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …