मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म जोरम को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए थे, जिसका अब ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है।देवाशीष मखीजा के निर्देशन में बनी यह फिल्म कई फिल्म अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में प्रशंसा बटोर चुकी है और जल्द ही सिनेमाघरों का रुख करने के लिए तैयार है।आइए जानते हैं कि एक्शन और थ्रिलर के भरपूर मनोज की इस फिल्म का ट्रेलर कैसा है और यह कब रिलीज होने जा रही है।
जोरम की कहानी एक पिता की है, जो बंदूक का पीछा छोड़ अपनी और अपनी बच्ची की जान बचाने की कोशिश में जुटा हुआ है।ऐसे में वह अपने अतीत और वर्तमान के बीच फंस गया है, जिससे निकलना उसके लिए आसान नहीं है। हालांकि, वह हर तरीका अपनाकर इससे बाहर आना चाहता है।8 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म में मनोज के साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब, तनिष्ठा चटर्जी और राजश्री देशपांडे शामिल हैं।
मनोज की फिल्म जोरम की स्क्रीनिंग कई अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुई है, जहां इसे काफी पसंद किया गया है।इनमें बुसान फिल्म फेस्टिवल, एडिनबर्ग फिल्म फेस्टिवल, सिडनी फिल्म फेस्टिवल और डरबन फिल्म फेस्टिवल शामिल हैं।डरबन फिल्म फेस्टिवल में तो मनोज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी दिया गया था।इसके अलावा 4 से 7 नवंबर तक हुए धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का समापन भी इसी फिल्म के साथ हुआ था।
अभिनेता ने बताया कि जोरम उनके लिए बेहद खास है। इसमें एक आदिवासी प्रवासी श्रमिक दसरू के किरदार के लिए उन्होंने अपना काफी वजन भी कम किया था।यह फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है, जिस दिन कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस भी आने वाली थी।हालांकि, मैरी क्रिसमस की रिलीज तारीख आगे बढ़ गई है और ऐसे में दोनों के बीच बॉक्स ऑफिस भिड़ंत नहीं होगी।
मनोज अब फिल्म भैयाजी के साथ बतौर निर्माता अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसका निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की करेंगे और अभिनेता की पत्नी शबाना रजा भी इसकी निर्माता होंगी।इसके अलावा मनोज की जी5 पर आई साइलेंस के सीक्वल का ऐलान हो गया है और वेब सीरीज द फैमिली मैन की भी अगली किस्त आने वाली है।अभिनेता की झोली में अभिषेक चौबे की सीरीज सूप और राम रेड्डी की एक फिल्म भी है।
Check Also
अभिनेता यश ने फैंस से की खास अपील
केजीएफ स्टार यश 8 जनवरी, 2025 को अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगे। यह दिन उनके प्रशंसकों …