बीजेपी ने चुनाव प्रचार थमने से पहले झोंकी ताकत….

Election 2023: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का धुआंधार चुनाव प्रचार जारी है. मतदान से एक दिन पहले यानी गुरुवार (23 नवंबर) को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. ऐसे में प्रचार बंद होने से एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई दिग्गज आज (22 नवंबर) अलग-अलग इलाकों में जाकर जनसभाओं को संबोधित करते नजर आएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (22 नवंबर) को राजस्थान में दो जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी पहली जनसभा सागवाड़ा डूंगरपुर में सुबह 11 बजे से आयोजित होगी, जबकि प्रधानमंत्री की दूसरी जनसभा जहाजपुर भीलवाड़ा में दोपहर 1:15 बजे से होगी. बता दें कि इससे पहले मंगलवार (21 नवंबर) को भी पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में तीन जनसभा और एक रोड शो किया था.

अमित शाह करेंगे तीन जनसभा

पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी वोटरों को साधने में लगे हैं. इसी कड़ी में उनकी आज (22 नवंबर) राजस्थान में चुनाव प्रचार को लेकर तीन जनसभाएं हैं. उनकी पहली जनसभा जैतारण विधानसभा एरिया से सुबह 11 बजे होगी. दूसरी जनसभा जालौर विधानसभा एरिया में दोपहर 12:30 बजे से होगी. अमित शाह की तीसरी जनसभा रानीवाड़ा विधानसभा एरिया में सुबह करीब 2 बजे से शुरू होंगी.

जेपी नड्डा भी आज उतरेंगे मैदान में

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज एक बार फिर से चुनाव प्रचार पर निकलेंगे. उनकी पहली जनसभा दांतारामगढ़ विधानसभा एरिया में पर दोपहर 12:15 बजे से होगी. इसके बाद इनकी दूसरी जनसभा दौरा विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे से है.

गुरुवार को बंद हो जाएगा राजस्थान में चुनाव प्रचार

बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान है. ऐसे में वोटिंग से 48 घंटे पहले यानी कल शाम को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. इसके बाद विधानसभा की 200 सीटों के लिए मतदान होगा.

Check Also

मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

इम्फाल । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में …