प्लास्टिक फैक्ट्री सह गोदाम में लगी भीषण आग….

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के औद्योगिक घुसुरी में एक प्लास्टिक फैक्ट्री सह गोदाम में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई, जिसमें एक जूट मिल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद आसमान में धुएं का गुबार फ़ैल गया। पुलिस और अग्निशमन विभाग ब्रिगेड सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, सूचना मिलते ही दो अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आग गोदाम में लगी थी या प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी है। आग में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।

पुलिस ने अग्निशमन कर्मियों की सहायता के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और अधिक अग्निशमन वाहन तैयार रखे गए हैं। सोमवार को, इस शहर के पास फोरशोर रोड पर हावड़ा के औद्योगिक क्षेत्र में एक जूट मिल का एक हिस्सा आग में नष्ट हो गया। फोरशोर रोड पर विजयश्री जूट मिल क्षतिग्रस्त हो गयी। उल्लेखनीय है कि औद्योगिक क्षेत्रों में 10 नवंबर को भी भीषण आग लगी थी, जिसमें तीन फैक्ट्रियां और गोदाम जलकर खाक हो गए थे।

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …