कार्यकारी अभियंता की कार्यप्रणाली के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने की विरोध गेट मीटिंग

फतेहाबाद । बिजली कर्मचारियों द्वारा आल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन के आह्वान पर कार्यकारी अभियंता, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की कार्यप्रणाली के विरोध में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया।

गेट मीटिंग की अध्यक्षता यूनिट कैशियर प्रेम वर्मा ने की व संचालन यूनिट सचिव रामनिवास शर्मा ने किया। इस दौरान कर्मचारियों ने कार्यकारी अभियंता के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। विरोध गेट मीटिंग में मुख्य रूप से राज्य वित्त सचिव अजय वशिष्ठ व सर्कल सचिव भूप सिंह भड़ोलांवाली ने शिरकत की।

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अजय वशिष्ठ व भूप सिंह ने कहा कि कार्यकारी अभियंता पिछले एक साल से कर्मचारियों के मेडिकल बिल, छुट्टियां, मैरिज एडवांस व अन्य बेनिफिट्स वाले कार्य और प्रमोशन आदि कामों में अड़चन लगा रहे हैं। हर कार्य को काफी लम्बा खींचने का कार्य किया जा रहा है जिससे सभी कर्मचारियों में भारी रोष है।

कर्मचारियों के कार्यों हेतु 6 नवंबर को यूनियन ने बातचीत हेतु नोटिस दिया था लेकिन अपने अडिय़ल रवैये के कारण यूनियन से बातचीत करना उचित नहीं समझा। इस कारण यूनियन को लोकतांत्रित तरीका अपनाते हुए अधिकारी के कार्यालय पर गेट मीटिंग की गई।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अगर समय रहते कार्यकारी अभियंता द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो इस आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा। गेट मीटिंग को सतपाल सिंह, कुलदीप बिजारनियां, परमजीत सिंह, कान्ता रानी, प्रेमलता, अंगूरी देवी आदि ने भी संबोधित किया।

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …