आजकल रात में नीतीश कुमार गंदी देख रहे हैं फिल्में,बोले-मनोज तिवारी

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा में महिलाओं पर दिए अपने विवादित बयान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुश्किलें थमने का नाम ही महीं ले रही है। हालांकि उन्होंने माफी मांग ली है, लेकिन इस पर राजनीति गरमाई हुई है। एक ओर आरजेडी-जेडीयू की ओर से नीतीश का बचाव किया जा रहा है तो वहीं पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के सभी नेता सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोल रहे हैं। दिल्ली से बीजेपी सांसद और कलाकार मनोज तिवारी ने भी नीतीश कुमार पर तंज कसा है। बीजेपी सांसद ने कहा कि विधानसभा में नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर अमर्यादित बात की है। वो बातें सुनकर ऐसा लगता है कि नीतीश जी आजकल कोई गंदी फिल्में देखकर सो रहे हैं और जाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने साल 2004 से नीतीश जी को समर्थन करना शुरू किया था। उनको सीएम बनाने के लिए आर्टिस्ट के रूप में हमने कमर कसके उनके लिए प्रचार किया था। जंगलराज हटाना था। जब बीजेपी छोड़कर जब गए तो भी हम कहते थे कि हम नीतीश जी पर नहीं बोलेंगे, लेकिन जो उन्होंने अमर्यादित बात करी है हमारी महिलाओं, माताओं-बहनों को लेकर, सदन के फ्लोर पर। वो बातें सुनकर ऐसा लगता है कि नीतीश जी आजकल कोई गंदी फिल्में देखकर सो रहे हैं, जाग रहे हैं।

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …