PM मोदी आएंगे आज प्रयागराज,तेलंगाना के लिए होंगे रवाना….

प्रयागराज:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार की दोपहर के बाद मध्य प्रदेश के सीधी जिले से हेलीकॉप्टर से बमरौली एयरपोर्ट पर आएंगे। एयरपोर्ट से वह आंधप्रदेश तेलंगाना के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के आने को लेकर प्रशासन और पुलिस के उच्चाधिकारियों ने दिल्ली से आए सुरक्षा अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट पर व्यवस्था का पूरा निरीक्षण कर लिया है। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और डीएम नवनीत सिंह चहल ने अफसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी की। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ एयरपोर्ट की सीमा को सील किया गया है। मंगलवार को पीएम मोदी मध्य प्रदेश के सीधी जिले से हेलीकॉप्टर द्वारा बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेगे। जिसके बाद एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी उनका स्वागत करेंगे। यहां कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर वह तेलंगाना के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के आने के पहले ही प्रशासन और पुलिस के उच्चाधिकारियों ने दिल्ली से आई सुरक्षा टीम व अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट पर मुआयना किया है। रिहर्सल के बाद मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और डीएम नवनीत सिंह चहल ने अफसरों के साथ बैठक भी की। पार्टी सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मंगलवार को विंध्य क्षेत्र में दो सभाओ को सम्बोधित करेंगे। पहली सभा सतना जिले और दूसरी सभा सीधी में होनी है। सीधी के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर लगभग तीन बजे आएंगे। प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के साथ दो अन्य हेलीकॉप्टर सुरक्षा के लिए होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज एयरपोर्ट पर लगभग 25 मिनट का कार्यक्रम है। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत नन्द गोपाल गुप्त नन्दी करेंगे। इस मौके पर सांसद, विधायक, एमएलसी, महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहेंगे। शासन एवं प्रशासन के उच्चाधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट के अंदर से बाहर के आसपास का क्षेत्र सील रहेगा। चारों तरफ फोर्स की तैनाती रहेगी

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …