box office collectio: फिल्म लियो’ की कमाई, 350 करोड़ के करीब पहुंची….

नई दिल्ली। थलापति विजय की फिल्म लियो लोगों को जमकर एंटरटेन कर रही हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई बरकरार है. विजय की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. यही वजह है कि फिल्म पूरी दुनिया में छाई हुई है. 19 अक्टूबर को रिलीज हुई लियो ने 64.8 करोड़ रुपये के साथ दमदार ओपनिंग की थी और 300 करोड़ के क्लब में एंट्री भी ले चुकी है. लियो’ के 17वें की कमाई में आया उछाल वहीं अब फिल्म– की रिलीज को 17 दिन हो चुके हैं और अभी भी फिल्म दबाकर नोट छाप रही है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म मने अपने 17वें दिन यानी तीसरे शनिवार को कितनी कमाई की. बता दें फिल्म बहुत ज्लद 350 करोड़ का आंकड़ा भी पार करने वाली है. 17वीं दिन की कमाई के आंकड़ें सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘लियो’ ने रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे शनिवार को 4 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘लियो’ की 17 दिनों की कुल कमाई अब 323.75 करोड़ रुपये हो गई है. साथ ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 548.5 करोड़ की कमाई कर ली है. जल्द पार करेगी 350 करोड़ का आंकड़ा बता दें कि फिल्म ने अपने पहले हफ्ते पर 264. 25 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया था. तो वहीं दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली. फिल्म ने दूसरे हफ्ते पर 53.35 करोड़ कमाए थे. अब ये 350 करोड़ का आंकड़ा पार करने से चंद कदम ही दूर है. उम्मीद है कि इस वीकेंड तक फिल्म ये माइल्स स्टोन पार कर लेगी. फिलहाल सभी की निगाहें ‘लियो’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर ही टिकी हुई हैं

Check Also

मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

इम्फाल । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में …