ईस्ट बंगाल के समर्थक भिड़े, पांच घायल


कोलकाता । ईस्ट बंगाल समर्थकों के दो गुट बुधवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल की अनदेखी करते हुए मैदान में क्लब के टेंट के पास एक दूसरे से भिड़ गये। ये दोनों गुट इंडियन सुपर लीग टीम के निवेशक श्री सीमेंट लिमिटेड के साथ चल रहे गतिरोध की वजह से एक दूसरे से भिड़े। पुलिस सूत्रों के अनुसार ईडन गार्डन्स के सामने हुई इस घटना में पांच लोग घायल हो गये जबकि 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्व भारतीय मिडफील्डर और ईस्ट बंगाल के दिग्गज मेहताब हुसैन ने कहा, ‘‘यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा दृश्य नहीं देखा।’’ दोपहर को ‘ईस्ट बंगाल रीयल पॉवर’ और एक अन्य प्रशंसकों के क्लब के समर्थकों ने अधिकारियों के खिलाफ पूर्व नियोजित विरोध के लिये इकट्ठा होना शुरू किया और नारे लगाना शुरू कर दिया। समर्थकों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी फिर हस्तक्षेप की मांग की। इसके बाद अचानक माहौल तनावपूर्ण होकर हिंसा में बदल गया और पुलिस को बचाव के लिये लाठी चार्ज करना पड़ा।

Check Also

T20 World Cup: हार्दिक पांड्या का फॉर्म चिंता का सबब

नई दिल्ली। जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय …