शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर थाना कटरा पुलिस ने रामलीला मेले में जाली नोट देकर खरीदारी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से 15 हजार 200 रूपये के जाली नोट बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
क्षेत्राधिकारी तिलहर प्रियांक जैन ने सोमवार को बताया कि थाना कटरा क्षेत्र के रामलीला मेले में लगे पुलिस कैंप में रविवार रात मुखबिर ने सूचना दी कि मेले में लगी दुकानों पर जाली नोट से दो लोग समान की खरीदारी कर रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी पवन कुमार पाण्डेय पुलिस टीम के साथ दुकान पर पहुंच कर अकील और इरफान को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 100-100 के 15 हजार 200 जाली नोट बरामद किए है। पकड़े गए दोनो अभियुक्त बरेली जिले के रहने वाले है।थाना कटरा पुलिस ने दोनो अभियुक्तो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ कर रही है
The Blat Hindi News & Information Website