राजगढ़:- सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम रैलाई में रहने वाली 24 वर्षीय महिला ने गांव के ही युवक पर घर में घुसकर जबरन गलत काम करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को मौके सेे फरार आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम रैलाई निवासी 24 वर्षीय महिला ने बताया कि बीती रात गांव श्रीकिशन पुत्र बद्रीलाल लोधी घर में घुस गया, जिसने जबरन गलत काम किय। चिल्लाने पर आरोपित मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 376, 450 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है
The Blat Hindi News & Information Website