ईद उल जुहा का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


बिजनौर । जनपद भर में ईद उल जुहा का त्योहार कोरोना के चलते तथा गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए बड़ी सादगी से मनाया गया। लोगों ने ईद-उल-जुहा की नमाज भी घरों में ही अदा की सरकार ने प्रदेश भर में कोरोना जैसी भयानक बीमारी को ध्यान में रखते हुए दिशा निर्देश दिए की लोग इस त्यौहार को अपने घरों में रहकर ही मनाएं। जिसका पालन बिजनौर की जनता ने भी खूब किया। लोगों ने अपने घरों में रहकर ही इस त्यौहार को मनाया। इतना ही नहीं नगरपालिका ने भी कुर्बानी के अवशेषों को ट्रैक्टर ट्राली में इकट्ठा कर एक विशेष जगह दफनाए। सुबह से ही नगर पालिकाओं की ओर से गली गली मोहल्लों में ट्रैक्टर ट्राली के विशेष इंतजाम किए गए, जिससे लोग कुर्बानी के अवशेष ट्रैक्टर ट्राली में डालें इधर नहीं और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह व जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने भी सुबह से ही नगर में हर जगह पर विशेष नजर रखी शहर में दोनों अधिकारियों की जुगलबंदी ने सिद्ध कर दिया कि यदि अधिकारी अच्छे हो तो कोई भी गलत काम भी अच्छा हो सकता है दोनों अधिकारी सुबह से ही पैदल मार्च कर रहे थे।

Check Also

कानपुर में ग्राम समाज विभाग तैयार कर रहा है पेपर लेस ई-कार्यालय

कानपुर । ग्राम समाज विभाग पेपर लेस ई-कार्यालय शुरू कर दिया है। पहले चरण में …