मुख्यमंत्री के शहर आगमन पर जिला प्रशासन ने व्यवस्था की दुरुस्त… 

कानपुर, ब्यूरो। शनिवार को मुख्यमंत्री का शहर आगमन हैं। जिसके कारण वो वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर किदवई नगर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित कर लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे इसके उपरान्त जेके मन्दिर में आर्थिक रुप से कमजोर महिलाओं को सिलाई मशीनों का वितरण करेंगें।

वहीं कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कानपुर पुलिस व प्रशासन द्वारा निम्न प्रकार निर्देशों को निर्गत किया गया है।

• जिला वार गाड़ी खड़ी करने के लिए जगह-जगह पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे

• ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाए रखने हेतु ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ ट्रैफिक वॉलिंटियर्स रहेंगे जो वाहनों की पार्किंग करने व निकालने में मदद करेंगे

• पुलिस आयुक्त ने डी – 3 के तहत ड्यूटी लगाकर सतर्क रहने के लिए कहा

• कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पॉइंट नहीं छोड़ेगा जब तक की लाभार्थी गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान नहीं कर जाते

• मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी अधिकारियों व कर्मचारी का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिससे सूचना व आदेशों का जल्द आदान प्रदान होता रहे

• मंच पर जाने वाले व्यक्तियों के लिए पास प्रदान किए जाएंगे

• सभा स्थल पर पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति की होगी थ्री लेयर चेकिंग

• सभा स्थल के आसपास व शहर में जगह-जगह पर रूफटॉप ड्यूटियां लगाई गई हैं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी दूरबीन से लैस होकर सतर्क दृष्टि बनाए रखेंगे

• रूफटॉप ड्यूटी के साथ-साथ क्यूआरटी टीम क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहेंगी

• समस्त पुलिसकर्मी उच्च कोटि के टर्न आउट के साथ-साथ दंगा नियंत्रण उपकरण से लैस रहेंगे।

• समस्त पुलिसकर्मी ड्यूटी पास के साथ रहेंगे एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी प्रकार के तहत उनको उस रंग का ड्यूटी पास कार्ड दिया जाएगा

• सभा स्थल के पास अस्थाई स्ट्रांग कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जिसमें 115 कैमराओं से चप्पे- चप्पे पर नजर रखी जाएगी तथा हाई पावर वायरलेस सेट स्थापित किया गया

कंट्रोल रूम से लोगों पर रहेगी पैनी नजर

• सोशल मीडिया पर भी रखी जाएगी सतर्क दृष्टि

• ट्रैफिक में एंबुलेंस न फंसे उसके लिए एंबुलेंस को ग्रीन कौरीडोर बनाकर रास्ता दिया जाएगा

• यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने हेतु क्षेत्र में जगह-जगह क्रेन करती रहेगी भ्रमण

Check Also

औरैया: स्कूल प्रबंधक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर अनन्तराम टोल प्लाजा के पास स्थित एक …