वाराणसी:- कैंट जंक्शन के अप यार्ड में डीडीयूनगर से आ रही मालगाड़ी बुधवार को दोपहर बाद बेपटरी हो गई। जानकारी मिली है कि डीडीयूनगर से आ रही इस मालगाड़ी में लोहा लदा हुआ है। कैंट जंक्शन के अप यार्ड में डीडीयूनगर से आ रही मालगाड़ी बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के बेपटरी होने से हावड़ा-लखनऊ रेल मार्ग प्रभावित हो गया है। बताया गया है कि इस रुट पर कई गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। जिन्हें रुट डाइवर्ट कर निकला जा रहा है।
एडीआरएम लालजी चौधरी ने बताया कि नए ट्रैक पर मालगाड़ी बेपटरी हुई है। हमारी रेस्क्यू ट्रेन आ गई है। कोलकाता वाया वाराणसी रूट डिस्टर्ब हुआ है, इसे जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही रुट पर ट्रेनों का संचालन सामान्य स्थिति में शुरू हो जायेगा।
The Blat Hindi News & Information Website