दिल्ली: इन इलाकों में दो दिन नहीं आएगा पानी….

दिल्ली: दिल्ली के कई इलाकों में अगले दो दिन तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार शकरपुर, नजफगढ़ ड्रेन और ईएसआई बसाईदारापुर मेट्रो स्टेशन के सामने पश्चिमी दिल्ली मुख्य लाइन के इंटर कनेक्शन कार्य के चलते पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।
जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार की सुबह और शुक्रवार की शाम राजा गार्डन, रमेश नगर, ख्याला, रानी बाग, मोती नगर, शारदा पुरी, टैगोर गार्डन, तिहाड़ गांव, तिलक नगर, वरुण निकेतन, राजौरी गार्डन, करम पुरा, सरस्वती गार्डन, हरि नगर और इसके आसपास के क्षेत्र, मानसरोवर गार्डन, विष्णु गार्डन, सुभाष नगर, उत्तम नगर, मोहन गार्डन, गणेश नगर, कृष्णा पुरी, जेजे कालोनी ख्याला, रवि नगर और चांद नगर में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। इसके अलावा बुराड़ी के आस-पास के क्षेत्र, कमल विहार, संत नगर जगतपुर, मुकंदपुर, जगतपुर, बंगाली कॉलोनी, भगत कॉलोनी, बुराड़ी, बागा कॉलोनी, तोमर कॉलोनी, झड़ौदा में बुधवार की सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक जलापूर्ति नहीं होगी

Check Also

दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित

दिल्ली हवाई अड्डे में शनिवार तड़के घने कोहरे के कारण उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। …