पुलिस की गाड़ी ने चार लोगों को कुचला,एक की मौत…
मुंबई:-सातारा जिले में कराड-ढेबे वाड़ी रोड पर कुसूर गांव के पास बीती रात पुलिस की गाड़ी ने चार लोगों को कुचल दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों का इलाज कराड के कृष्णा अस्पताल में हो रहा है।
पुलिस के अनुसार ढ़ेबेवाड़ी पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी शंकर खेतमारे पुलिस वाहन से इलाके में रविवार को देर रात गश्त कर रहे थे। अचानक पुलिसकर्मी का नियंत्रण बिगड़ जाने से पुलिस वाहन ने चार लोगों को कुचल दिया। इस घटना में सूरज कांबले (17) की मौके पर मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।