सीमेंट से लदा ट्रक काली घाटी में पलटा, चालक-खलासी बाल-बाल बचे

चित्रकूट, संवाददाता। कर्वी-मानिकपुर मुख्य मार्ग में काली घाटी पर एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते बच गया। काली घाटी हादसों के लिए जानी जाती है। रविवार को सुबह सीमेंट से लदा ट्रक ढलान में असंतुलित होकर पलट गया। जिसमें चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। दोनों ने किसी तरह आनन-फानन बाहर निकलकर जान बचाई। इन दोनों को मामूली चोटें आई है।

मानिकपुर थाना क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर पड़ने वाली काली घाटी में अक्सर हादसे होते रहते है। क्योंकि घाटी में काफी ढ़लान के साथ ही कई तेज मोड है। जिनमें चालक वाहनों को संभाल नहीं पाते और अक्सर वाहन पलट जाते है। बताते हैं कि रविवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे मैहर से सीमेंट लेकर ट्रक प्रतापगढ़ जा रहा था। काली घाटी पहुंचते ही ट्रक का ब्रेक अचानक फेल हो गया। जिससे ट्रक घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक संतोष व खलासी प्रकाश निवासी प्रतापगढ को मामूली चोटें आई है। आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो दौड़कर मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक ने बताया कि घाटी में अचानक ट्रक का प्रेशर पाइप फट गया था। जिससे ट्रक का ब्रेक नही लगा और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की सूचना पार एसआई अरविंद पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

Check Also

कन्नौज पुलिस बनी यूपी की पहली डिजिटल पुलिस

कन्नौज । कन्नौज पुलिस के सभी थाने मोटी-मोटी फाइलों के जंजाल से मुक्त हो गये। …