kanpur dehat : अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना मूसानगर पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर एक गोवध निवारण अधिनियम में वांछित चल रहे एनबीडब्ल्यू को एक अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
थाना प्रभारी अखिलेश जैसवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के फत्तेपूर निवासी सफीक पुत्र स्वर्गीय रफीक के विरुद्ध थाना पर पूर्व में गोवध निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई थी। आरोपी नियत तिथियों में न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था।जिस कारण से आरोपी के विरुद्ध न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू व कुर्की का आदेश पारित किया गया था।
जिसके अनुपालन के क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सफीक को थाना क्षेत्र के खिरियनपुरवा मोड़ के पास एक अदद देशी नाजायज तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जिंदा कारतूस समेत धर दबोचा।आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।
The Blat Hindi News & Information Website