राजस्थान विस चुनाव :उम्मीदवारों की कांग्रेस ने जारी की पहली सूची…

नई दिल्ली:- कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को जारी की है।

इस सूची में पार्टी ने 33 विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सरदारपुरा से टिकट दिया गया है। सचिन पायलट को टोंक से पुन: चुनावी मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ सीट से व सीपी जोशी को नाथद्वारा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और चुनाव परिणाम 03 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …