टैंकर में छेद होने से सड़क पर फेला डीजल, तेल भरने लगे लोग…

कानपुर, ब्यूरो। भौती स्थित एक टैंकर में अज्ञात वाहन के टकरा जानें से छेद हो गया। जिससे डीजल फैलने लगा। वहीं तेल निकलते देख लोग भरते देखे गए। जिससे सड़क पर जाम लगाने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल डिपो के अधिकारियो को जानकारी करते हुऐ जाम खुलवाया।

बुधवार की दोपहर सचेडी थाना क्षेत्र के भौती स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो में अचानक किसी अज्ञात वाहन से टकरा जाने से टैंकर में छेद हो गया जिससे सड़क पर तेल फैलने लगा तेल फैलता देख स्थानीय लोगों ने तेल को भरना शुरू कर दिया। जिससे सड़क पर जाम लगना शुरु हो गया। वहीं इस की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंची और डिपो के अधिकारियों को इस की सूचना की। और जाम को खुलवाया।

Check Also

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला

जम्मू । भारी बर्फबारी और फिसलन भरी सड़कों के कारण बंद किए गए 270 किलोमीटर …