रायबरेली : शारदीय नवरात्र के पर्व के पखवारे में जगह-जगह माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर भक्तगण शक्ति की देवी की पूजा करते हैं। इस अवसर पर माँ दुर्गा पर आस्था रखने वाले नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शत्रोहन सोनकर अपने साथियों के साथ विभिन्न पंडालों में स्थापित माँ दुर्गा के दर्शन किये। इसी कड़ी में देदौर स्थित माँ दुर्गा के पावन मंदिर में दर्शन करने के पश्चात् श्री सोनकर ने कहा कि आदि शक्ति के स्मरण से आत्मबल मजबूत होता है। काँग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं श्रमिक संघ के अध्यक्ष वीके शुक्ला ने कहा कि माँ दुर्गा के दर्शन मात्र से अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाने की प्रेरणा मिलती है। व्यापार मण्डल के प्रान्तीय संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि जो व्यक्ति सच्चे मन से माँ के दर्शन करता है, माँ उसकी मनोकामना पूरी करती है। काँग्रेस के वरिष्ठ नेता अतुल सिंह ने कहा कि माँ दुर्गा हमें इस बात की भी सीख देती है कि अन्याय रोकने के लिए हिंसा भी करनी पड़े तो वह हिंसा नहीं अहिंसा है। इस अवसर पर भारी संख्या में माँ दुर्गा के भक्तगण उपस्थित थे।