दरियादिली को देखकर लोगों ने की कोतवाल की प्रशंसा

रायबरेली :  एक महिला अपनी फरियाद लेकर थाना कोतवाली नगर पर आयी थी। प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी द्वारा उसकी शिकायत का निस्तारण कराया गया। इस दौरान महिला के पैरों में चप्पल न देखकर प्रभारी निरीक्षक द्वारा उसकी दयनीय हालत पर भावुक होकर नयी शॉल एवं चप्पल मंगाकर दी गयीं। साथ ही खाना एवं आर्थिक सहायता भी प्रदान की गयी तथा भविष्य में किसी प्रकार की मानवीय मदद करने का भरोसा देते हुए अपना सम्पर्क सूत्र प्रदान किया गया। तत्पश्चात महिला को उसके घर तक भिजवाया गया। रायबरेली पुलिस द्वारा महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा के साथ ही साथ उनकी मानवीय सहायता करने की छवि की आमजनमानस में प्रशंसा की जा रही है।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …