बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री दो नवंबर को आयेंगे गिरिडीह

गिरिडीह । बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री का दरबार गिरिडीह में आगामी दो और तीन नवंबर को लगेगा। यह कार्यक्रम गिरिडीह के दुखिया महादेव ( दुखहरणनाथ धाम ) में आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गई है।

कार्यक्रम के आयोजक विनोद सिन्हा ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ती हैं। दुखहरण नाथ धाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी गिरिडीह के साथ-साथ झारखंड – बिहार के लोगों का जमावड़ा लगना तय है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …