राजस्थान। सीएम अशोक गहलोत के सुर बदले हुए हैं. वह आक्रामक हो गए हैं, मंगलवार (17 अक्टूबर 2023) को उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह पर उनकी सरकार गिराने में साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, अगर मेरे पास लोगों का समर्थन नहीं होता तो मेरे आधे विधायक मुझे छोड़कर चले गये होते.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा, राजस्थान सियासी चर्चा का हिस्सा इसलिए नहीं बन पाया क्योंकि अमित शाह, गजेंद्र शेखावत ने हमारी सरकार गिराने की बहुत कोशिश की. हो सकता है उनको पीएम मोदी का आशीर्वाद मिल रखा हो. उन्होंने मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र में सरकार गिराने के बाद यहां भी सरकार गिराने के प्रयास किया लेकिन लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ था.
विधायकों का टिकट काटने को लेकर क्या बोले गहलोत?
सीएम अशोक गहलोत ने कहा, टिकट देते समय उम्मीदवार के जीतने का माद्दा भी देखा जाएगा. हालांकि उन्होंने कहा, स्थानीय स्तर पर जनता के काम तो मौजूदा विधायकों के जरिए ही हुए हैं तो उन्हें कैसे टिकट से इनकार किया जा सकता है? मंगलवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की दिल्ली में बैठक हुई जबकि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुधवार (18 अक्टूबर 2023) को होनी प्रस्तावित है.
The Blat Hindi News & Information Website