कानपुर,संवाददाता। ग्वालटोली थाने की पुलिस ने बुजुर्ग दंपति के घर में लाखों की चोरी करने वाले दो विशाल कठेरिया उर्फ खुरचन और विक्की सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है दोनों के पास से 90 फ़ीसदी माल भी बरामद हो गया है पूछताछ में शातिर चोर ने बताया कि कर्ज अदा करने के लिए चोरी की थी पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह ने बताया की खलासी लाइन में रहने वाले सतीश भाटिया के घर में 13 अक्टूबर की रात चोरों ने चोरी की थी उन्होंने बताया कि उनके बच्चे विदेश में रहते हैं घर में सिर्फ बुजुर्ग दंपत्ति रहते हैं देर रात छत से घुसे चोरों ने करीब 5 लाख का जेवरात और कैश चोरी किया था ग्वालटोली थाने की पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच कर रही थी जांच के दौरान सीसीटीवी में संदिग्ध युवक दिखाई पड़ा पूछताछ में युवक की पहचान नवाबगंज के सूर्य विहार झोपड़पट्टी निवासी विशाल कुमार कठेरिया उर्फ खुरचन के रूप में हुई है पुलिस संदिग्ध खुरचन के मोहल्ले में जांच पड़ताल की तो पता चला कि शातिर ने नया मोबाइल कपड़े खरीदे हैं रोजाना शाम को शराब पार्टी चल रही थी।
ग्वालटोली थाने की पुलिस ने घर में ताबिश देकर उठा लिया तलाशी के दौरान घर से चोरी का पूरा माल बरामद हो गया सिर्फ दो सोने के कंगन नहीं मिले हैं पूछताछ में बताया कि विशाल उर्फ है खुरचन ने बताया कि उसने दो कंगन ₹80000 के भेज दिए थे इसी से नया मोबाइल और शराब की पार्टी चलती थी इसके साथ पुलिस ने चोरी और माल बेचने में उसका साथ देने वाले ग्वालटोली खटकाना निवासी विक्की सोनकर को भी गिरफ्तार कर लिया है मंगलवार को दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।
The Blat Hindi News & Information Website