प्रयागराज : दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने फरहत अली क्रिकेट क्लब को 15 रन से हराकर 17वीं यश हॉस्पिटल ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने अपने मैदान पर रविवार को खेले गए ख़िताबी मुकाबले में 30 ओवर में 8 ओवर में 159 रन (अमीन इब्ने मोइन 50, मोहम्मद हम्माद 34, पार्थवर्धन 29, अर्णव अग्रवाल 3/22, सक्षम वर्मा 2/29) बनाये।
जवाब में फरहत अली क्लब की टीम 30 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन (सक्षम वर्मा 65, शादान अब्बास रिज़वी 14, मोहम्मद हमदान, उबैद उल्ला खान व अमीन इब्ने मोईन दो-दो विकेट) ही बना सकी।
मुख्य अतिथि पूर्व रणजी क्रिकेटर असद कासिम, विशिष्ट अतिथि पूर्व रणजी खिलाड़ी जावेद अहमद व शमशेर अली ने पुरस्कार वितरित किये।
अमीन इब्ने मोईन को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द टूर्नामेंट, शिवपुर क्रिकेट अकादमी के रुद्रांश सिंह को बेस्ट बैटर और मोहम्मद हमदान को बेस्ट बॉलर चुना गया। आयोजित सचिव परवेज़ आलम ने अतिथियों का स्वागत और कार्यक्रम का संचालन किया।
इस मौके पर शाहिद अस्करी, अंजुम परवेज़, रिज़वान, रिंकू, शादाब और दानिश अली मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website