प्रयागराज : अमर क्रांतिकारी श्रद्धांजलि ग्रुप के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी की जन्म जयंती पर मुंशी राम प्रसाद बगिया नारायण वाटिका मुट्ठीगंज में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता और श्रद्धांजलि ग्रुप के अध्यक्ष राजेश केसरवानी ने कहा कि अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम तमिलनाडु में हुआ था। उनका जीवन संघर्षरत रहा। विज्ञान के क्षेत्र में भारत के प्रति उनका अतुलनीय योगदान रहा।
ए पी जे अब्दुल कलाम एक शानदार वैज्ञानिक थे। वह भारत के नागरिक अंतरिक्ष कार्यक्रम के प्रमुख वास्तुकारों में से एक थे और उन्होंने अग्नि और पृथ्वी मिसाइलों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाया और भारत के राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने भारत का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाया।
कार्यक्रम के संयोजक अभिलाष केसरवानी रहे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से विवेक अग्रवाल, अजय अग्रहरि, विजय कृष्ण मेहता, शत्रुघ्न जायसवाल, नीरज केसरवानी, कमलेश केशरवानी, सीताराम, हरीश मिश्रा, प्रतीक मालवीय, धीरेंद्र सिंह, शिव निषाद, धीरज केसरवानी, विजय कुमार आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
The Blat Hindi News & Information Website