प्लास्टिक फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा तफरी

Author : Shiv Shankar Tiwari


कानपुर देहात। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान फैक्ट्री में रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया।

औद्योगिक क्षेत्र जैनपुर में स्थित बाबा आनंदेश्वर फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। फैक्ट्री कर्मियों ने दमकल को सूचना देकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इधर आग की सूचना मिलते ही मुख्य अग्नि शमन अधिकारी सुरेंद्र सिंह दो दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा

आग पर नियंत्रण का प्रयास शुरू किया। वहां मौजूद अग्निशमन कर्मियों दीपांशु, मनोज, दीपक आदि ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जन हानि नहीं हुई है।आग को बुझा दिया गया है।शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगना बताया गया है।

Check Also

खराब मौसम के बीच चमोली में महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

देहरादून । देवभूमि उत्तराखंड की धरती एक बार फिर कांप उठी। शनिवार सुबह 9:36 बजे …