लूटरों ने नगर निगम कर्मचारी के साथ की तमंचे की नोक पर लूट,जांच में जुटी पुलिस

 अलीगढ़,संवाददाता। थाना गभाना इलाके में देर रात चार बदमाशों के द्वारा नगर निगम के टैक्स कलेक्टर कर्मचारी के साथ लूट का मामला सामने आया है।जहां चारों लुटेरे तमंचे की नोंक पर नगर निगम कर्मचारी के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने लूट के शिकार हुए कर्मचारी से लूट की घटना की जानकारी करते हुए लुटेरे बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

 थाना गभाना क्षेत्र के खेड़िया हेवत खां गांव निवासी कोमल चौधरी का कहना है कि वह अलीगढ़ नगर निगम में टैक्स कलेक्टर कर्मचारी के पद पर तैनात है। कोमल चौधरी का आरोप है कि शनिवार की देर रात वह अलीगढ़ से टैक्स इकट्ठा करने की कलेक्शन मशीन, सरकारी डाक्यूमेंट्स और नगद रुपए लेकर अपने घर वापस लौट रहा था। तभी दिल्ली अलीगढ़ कानपुर नेशनल हाईवे स्थित मेहरवाल पुल के पास पहले से घात लगाकर दो बाइक पर खड़े चार अज्ञात बदमाशों ने तमंचे की नोक पर उसको रोक लिया। जिसके बाद चारों हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर उसके साथ लूटपाट करते हुए उसकी जेब में रखे 50 हजार नगद रुपए सरकारी डाक्यूमेंट्स और कलेक्शन मशीन लूटकर लुटेरे मौके से फरार हो गए। लुटेरों द्वारा उसके साथ की गई लूट के बाद उसने शोर मचा दिया।शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। वहीं चार अज्ञात बदमाश के द्वारा उसके साथ की गई लूट की सूचना उसके द्वारा फोन कर पुलिस को दी। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।

Check Also

ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाई ‘मेड इन इंडिया’ की ताकत, पीएम मोदी बोले- कुरनूल बनेगा ड्रोन हब

प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश में उन्नत नाइट विजन फैक्ट्री के उद्घाटन को भारत के …