Author –Alok Kumar
कानपुर देहात। बरौर थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी एक 45 वर्षीय अधेड़ ने गुरुवार रात्रि शराब के नशे में अपने घर में पंखे के कुंडे के सहारे रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर पंचनामा की विधिक कार्यवाही की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी संजय पुत्र बाबूलाल शराब पीने का आदि था।गुरुवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे के आसपास उसने शराब के नशे में अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में पंखे के कुंडे के सहारे रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी
The Blat Hindi News & Information Website