झारखंड से दक्षिण भारत की ओर जाने वाले ट्रेनों के मार्ग किया गया बदलाव

रांची:- राज्य से दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों के मार्ग में गुरुवार को बदलाव किया गया है। ये बदलाव दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्याे की वजह से हुआ है। इसमें ट्रेन संख्या 13351 धनबाद अल्लपुझा एक्सप्रेस की यात्रा 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम और एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।

-ट्रेन संख्या 12835 हटिया सर एम विश्वईश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस की यात्रा 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी।

-ट्रेन संख्या 22837 हटिया एर्णाकुलम एक्सप्रेस की यात्रा 16 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।

-ट्रेन संख्या 18111 टाटानगर यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर यशवंतपुर तक जायेगी।

-ट्रेन संख्या 12889 टाटानगर सर एम विश्वेश्वरैय्या टर्मिनल बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर बेंगलुरु तक जाएगी।

-ट्रेन संख्या 13351 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस 15 से 20 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर एलेप्पी स्टेशन तक जाएगी।

-18 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 12376 जसीडीह ताम्बरम साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर बेंगलुरु तक जाएगी।

-ट्रेन नंबर 22837 हटिया एर्णाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस 16 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा और विजयवाड़ा होकर एर्णाकुलम तक जाएगी

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …