बहराइच:- जिले के शाहपुर गांव निवासी एक महिला को उसके भतीजों ने लाठी और खुरपे से पिटाई कर दी। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहपुर नकौडा निवासी गायत्री के पति ननकू की एक माह पूर्व मौत हो चुकी है। महिला अपने बच्चों के साथ रह रही है। भतीजे अपनी चाची को घर से निकालना चाहते हैं। इसी के चलते मंगलवार को दोनों भतीजे ने जमकर पिटाई कर दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
The Blat Hindi News & Information Website