निर्वाचन आयोग आज पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का करेगा ऐलान

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग सोमवार को पांच राज्यों मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़, मिजोरम, तेलंगाना और राजस्थान में विधानसभा चुनाव की घोषणा करने जा रहा है। आयोग के अधिकारियों के अनुसार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार अन्य दो चुनाव आयुक्तों के साथ आज दिन मे 12 बजे संवाददाता सम्नेलन मे इन राज्यों के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करेंगे। इन राज्यो में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत तक संपन्न कराए जाने हैं। अधिकारियों ने बताया कि आयोग ने इन राज्यों में मतदाता सूचियों की समीक्षा सहित इन राज्यों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। पांचों राज्यों में कुल मिलाकर 1,180 से अधिक चुनाव परिवेक्षक नियुक्त किए जा रहे हैं, चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही इन राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …