नई दिल्ली। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 09 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है।
1876 – पहली बार टेलीफ़ोन पर आउट वायर के जरिए दो तरफा बातचीत हुई थी।
1947 में चलती हुई कार और प्लेन में बैठे दो लोगों ने बातचीत की ।
1959 में ऑटोरिक्शा और प्लेन में चलते हुए लोगों ने बात की।
1962 – अफ्रीकी देश युगांडा गणतंत्र बना।
1967 – अर्जेंटीना के प्रसिद्ध मार्क्सवादी क्रांतिकारी चे ग्वेरा की हत्या।
1997 – इटली के अभिनेता और लेखक डारियो फो को साहित्य का नोबल पुरस्कार दिया गया।
1998 – पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने इस्लामी शरीयत क़ानून को देश के सर्वाच्च क़ानून के रूप में अनुमोदित किया।
2002 – वर्ष 2002 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार अमेरिका के रैमण्ड डेविस और जापान के कोषिबा को संयुक्त रूप से देने की घोषणा की गई।
2005 – यूरोपीय उपग्रह ‘क्रायोसेट’ का प्रक्षेपण विफल।
2006 – गूगल ने यू-ट्यूब के अधिग्रहण की घोषणा की।
2007 – चीन ने भारत पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया।
2008 – केन्द्र सरकार ने तेल को माफ़िया से बचाने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई।
2012 – लड़कियों की शिक्षा के प्रचार में अहम भूमिका अदा करने वाली मलाला को स्कूल जाते वक्त तालिबान ने समय गोली मारी।
Check Also
मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद
इम्फाल । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में …