इतिहास: भारतीय वायुसेना का आज ही के दिन हुआ था गठन

नई दिल्ली। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 08 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है।
1931-भारतीय राजनीतिज्ञ पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य का जन्म।
1932-भारतीय वायुसेना का गठन।
1936-प्रसिद्ध हिन्दी कहानीकार और उपन्यासकार प्रेमचंद का निधन।
1965-डाकघर टॉवर लंदन में खोला गया।
1973-ब्रिटेन का पहला स्‍वतंत्र रेडियो स्‍टेशन एलबीसी शुरू हुआ।
1996-ओटावा में आयोजित सम्मेलन में लगभग 50 देश बारूदी सुरंगों पर विश्वव्यापी प्रतिबंध लगाने पर सहमत।
1998-भारत ‘फ़्लाइट सेफ़्टी फ़ाउंडेशन’ का सदस्य बना।
2000-वोजोस्लाव कोस्तुनिका यूगोस्लाविया के राष्ट्रपति बने।
2001-इटली के मिलान हवाई अड्डे पर दो विमानों के आपस में टकरा जाने के बाद एक में आग लग गयी, जिससे 114 लोगों की मौत हो गई।
2002-पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल का पुन: परीक्षण किया।
2003-टोक्यो में आयोजित मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में मिस वेनेजुएला गोजेदोर एजुआ ने ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया।
2004-भारतीय गेहूँ पर मौनसेंटो का पेटेन्ट रद्द। शांति का नोबेल पुरस्कार केन्याई पर्यावरणविद वांगरी मथाई को।
2005-दक्षिण एशिया में आये एक भीषण भूकंप ने हज़ारों जानें ले लीं।
2007-बंगलादेश के पूर्व गृहमंत्री मोहम्मद नसीम को 13 साल क़ैद की सज़ा हुई।
2008-भारत के प्रसिद्ध लोक नृत्य कलाकार केदार नाथ साहू का निधन।
2010-अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) 37 वीं विधानसभा मॉन्ट्रियल में शुक्रवार को समाप्त हो गई, जहां विमानन उत्सर्जन पर विकास किया गया था।
2011-शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त ने सूडान और दक्षिण सूडान के शरणार्थियों के लिए पश्चिमी इथियोपिया में एक नया शरणार्थी शिविर खोला। 2020-लोक जनशक्‍ति पार्टी के अध्‍यक्ष व भारतीय दलित राजनीति के प्रमुख नेताओं में से एक रामविलास पासवान का निधन।

Check Also

मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

इम्फाल । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में …