इज़रायल में मरने वालों की संख्या 300 से हुई अधिक

इज़रायल:- फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष के बढ़ने के बीच इज़राइल में मरने वालों की संख्या 300 से अधिक हो गई है, और 1,500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इजरायली मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी।

इजराइली अखबार जेरूसलम पोस्ट ने देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से खबर दी है कि अब तक हुए संघर्ष में मरने वालों की संख्या 300 से ज्यादा हो गई है और 1,500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.अखबार ने शनिवार को बताया कि मरने वालों की संख्या 250 थी और घायलों की संख्या 1,452 थी।

Check Also

भारतीय रेसलर अमन सेहरावत पर लगा एक साल का बैन, एशियन गेम्स से भी रहेंगे बाहर

पेरिस ओलंपिक 2024 ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सेहरावत मुश्किल में आ गए हैं। उनके ऊपर भारतीय …