कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की छत्तीसगढ़ रैली के बाद गरमाई सियासत

नई दिल्ली: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक रैली के दौरान छत्तीसगढ़ में जातीय जनगणना कराने की बात कही है। कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने भी इसका समर्थन किया है
प्रियंका गांधी का बयान स्वागत योग्य’
मनिकम टैगोर ने कहा कि प्रियंका गांधी का बयान स्वागत योग्य है। सामाजिक रूप से उत्पीड़ित वर्गों के विकास में जातिगत जनगणना एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है।

छत्तीसगढ़-राजस्थान में जातीय जनगणना कराएगी कांग्रेस
बता दें, शुक्रवार को प्रियंका गांधी ने कांकेर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस फिर से सत्ता में आती है तो बिहार की तरह यहां भी जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी। उन्होंने कहा,
इससे पहले, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राज्य में जातीय जनगणना कराने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि हम इस अवधारण पर चलेंगे कि जनसंख्या के अनुसार लोगों की भागीदारी हो।
बिहार में जारी हुई जाति आधारित सर्वे की रिपोर्ट
बिहार में सोमवार को जाति आधारित सर्वे की रिपोर्ट जारी की गई। बिहार में कांग्रेस सरकार की सहयोगी है

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …