आजमगढ़। आजमगढ़ में डेंगू का प्रकोप जारी है। यहां दिन प्रतिदिन डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। बीते पिछले 24 घंटे में जिले में 11 नए संदिग्ध मरीज मिले हैं। जिले के मंडलीय हास्पिटल में 3 व मेडिकल कालेज में 22 मरीजों का इलाज चल रहा है।
जिले में डेंगू पीड़ित मरीजों की कुल संख्या अब 25 हो गई है। बता दें कि जिले में डेंगू धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग अब भी उदासीन बना हुआ है। शहर व गांवों में एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव नहीं हो पा रहा है, जिससे शहर व गावों में मच्छरों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। फिलहाल डेंगू के कहर से शहरवासी खौफ में जीने को मजबूर हैं।
The Blat Hindi News & Information Website