अनुष्का शेट्टी और नवीन पॉलीशेट्टी स्टारर फिल्म मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं. लोगों को फिल्म का यूनिक कॉन्सेप्ट बेहद पसंद आया है. वहीं सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है.
अनुष्का शेट्टी और नवीन पॉलीशेट्टी की यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी एक शेफ और एक स्टैंडअप कॉमेडियन के लव स्टोरी पर आधारित है. फिल्म में शेफ के किरदार में अनुष्का हैं और स्टैंड-अप कॉमेडियन का रोल नवीन पॉलीशेट्टी ने निभाया है.
फिल्म में बाहुबली एक्ट्रेस की एक्टिंग को जमकर सराहना मिली है. वहीं लोगों को अनुष्का और नवीन की केमेस्ट्री भी खूब पसंद आई. बता दें कि महेश बाबू पी ने फिल्म का डायरेक्ट किया है, जबकि इसका निर्माण यूवी क्रिएशंस द्वारा किया गया है. वहीं राधन ने इसका संगीत तैयार किया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आया. फिल्म में अनुष्का और नवीन के अलावा में मुरली शर्मा और जयसुधा भी नजर आ रहे हैं.
बता दें कि अनुष्का शेट्टी की यह फिल्म शाहरुख खान के जवान के साथ जन्माष्टमी के खास मौके पर रिलीज हुई थी. जवान के तूफान के बावजूद भी मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में अब जिन लोगों ने थिएटर में इस रोम कॉम मूवी को मिस कर दिया है, वे अब घर बैठे-बैठे आराम से इस फिल्म का मजा उठा सकते हैं.
Check Also
अभिनेता यश ने फैंस से की खास अपील
केजीएफ स्टार यश 8 जनवरी, 2025 को अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगे। यह दिन उनके प्रशंसकों …