चमोली : पुलिस कर्मियों में मानवाधिकार के प्रति जागरुकता लाने तथा मानवाधिकार विषय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को पुलिस कर्मियों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संवैधानिक अधिकारों एवं मानवाधिकारों का पालन करते हुए क्या पुलिस स्वतंत्र रूप से अपराध नियंत्रण करने के सफल हो सकती है विषय पर पुलिस कार्यालय में जनपद स्तर पर प्रथम चरण की वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह, प्रभा रावत सदस्य हिमाद संस्था, क्रान्ति भट्ट पत्रकार रहे। प्रतियोगिता में जनपद पुलिस के 6 कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के पक्ष में फायरमैन सौरभ पुरोहित फायर स्टेशन जोशीमठ प्रथम, हेकां वीरेन्द्र-थाना जोशीमठ द्वितीय तथा विपक्ष में प्रथम स्थान महेकां पूनम रानी-पुला गोपेश्वर, द्वितीय स्थान फायरमैन मकां संगीता सैनी ने प्राप्त किया।
The Blat Hindi News & Information Website