हरिद्वार : जिला महिला अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत हो गयी। गर्भवती को चिकित्सक ऑपरेशन कक्ष में ले जा रहे थे। अचानक महिला का स्वास्थ्य बिगड़ा और उसकी मौत हो गयी। सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। लक्सर रोड स्थित रानीमाजरा निवासी विनेश कुमार अपनी गर्भवती पत्नी शिवांगी धीमान (30) को जिला महिला अस्पताल लेकर आया था। जिला महिला अस्पताल के वरिष्ठ गायनोलॉजिस्ट डॉ. यशपाल सिंह तोमर ने बताया कि महिला को दर्द होने पर पति को ऑपरेशन करने के लिए सलाह दी थी। पति की स्वीकृति के बाद गर्भवती के ऑपरेशन की तैयारी में जिला महिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी जुट गए। उन्होंने बताया कि जैसे ही महिला को ऑपरेशन कक्ष में ले जाने लगे।
The Blat Hindi News & Information Website