मिल्कीपुर-अयोध्या थाना इनायत नगर क्षेत्र के ग्राम सभा अछोरा के मजरे पूरे कोहरान के रहने वाले 62 वर्षीय शिवदास प्रजापति शनिवार को किसी कार्य से अपनी मोपेड एक्सेल से हैरिंग्टनगंज गए थे, वहां से लौटते समय जैसे ही अछोरा तिराहे पर पहुंचे अज्ञात बुलेट सवार ने टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की खबर पाते ही परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले गए जहां हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया जहां ले जाते समय रास्ते में ही घायल वृद्ध ने दम तोड़ दिया। इस मामले में जब इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी है लेकिन अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
The Blat Hindi News & Information Website